‘हिन्दी दिवस’ पर श्री काशीबाई छगनलाल स्कूल में निबन्ध प्रतियोगिता

 ‘हिन्दी दिवस’ पर माता-पिता, दादा-दादी, नाना-नानी एवं संयुक्त परिवार के महत्व पर प्रकाश डाला 

www.daylife.page 

जयपुर। सी-स्कीम स्थित श्री काशीबाई छगनलाल झवेरी सी. सै. स्कूल,जयपुर में ‘‘हिन्दी दिवस’’ पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबन्ध प्रतियोगिता चार ग्रुप में रखी गयी जिसमें प्रमुख विषय ‘‘माता-पिता,दादा-दादी,नाना-नानी एवं संयुक्त परिवार का आपके जीवन में क्या महत्व है’’ कक्षा 03 से कक्षा 12 तक के सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर प्रतियोगिता में भाग लिया साथ ही बहुत महत्वपूर्ण लेख लिखे। विद्यालय के प्रिंसिपल देवेन्द्र कुमार वाजा ने कहा कि ‘‘हिन्दी दिवस’’ पर इस प्रकार के विषय पर प्रतियोगिता कराने से हमारे जीवन में सम्बन्धों की महत्वता का पता चलता है और आज के युग में माता-पिता,दादा-दादी,नाना-नानी एवं संयुक्त परिवार की अहमियत पता चलता  है व हिन्दी भाषा का प्रचार प्रसार होता है। विद्यालय समिति के मानद् मंत्री रजनीकान्त पटेल ने प्रत्येक कक्षा में विजेता रहे विद्यार्थियों को प्रशस्ती-पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया और कहा की हमे अपने परिवार के रिश्तो को समझना और निभाना चाहिये। 

इस अवसर पर शाला प्रबन्ध समिति के प्रमुख भरतभाई शाह, मानद् मंत्री रजनीकान्त पटेल, श्री गुजराती समाज के गणमान्य सदस्य, विद्यार्थी एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।