विमुक्ति दिवस में सैकड़ों की संख्या में घुमंतू जातियां शामिल

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। विमुक्ति दिवस के रूप में सैकड़ों की संख्या में घुमंतू जातियों में शामिल बागरिया, बावरिया, सांसी, सांटिया, बंजारा, कंजर, मोगिया, कालबेलिया, गढ़िया लोहार, भोपा, नाथ ,सपेरा ,नट आदि 54 जाति के महिला पुरुष गांधी पार्क टोंक मे एकत्रित हुए भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के अध्यक्ष अनीष कुमार नाडार एंव घुमंतू जाति स्वाभिमान जागरण सभा एवं शांति मार्च के संयोजक अध्यक्ष, रेल लाओ संघर्ष समिति अकबर खान के नेतृत्व में आज गांधी पार्क से रैली के माध्यम से सैकड़ों घुमंतू जाति के महिलाएँ पुरूषों ने जिला कलेक्ट्रट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगों को लेकर अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर डॉ सूरज सिंह नैगी जी को ज्ञापन सौंपा। 

घुमंतू जाति स्वाभिमान जागरण सभा एवं शांति मार्च के संयोजक अकबर खान ने गांधी पार्क में सभा को संबोधित करते हुए कहा की भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के नेतृत्व में पिछले दो महीने से टोंक जिले तथा आसपास के कंई जिलों में नशा मुक्ति एवं शिक्षा ग्रहण करने के प्रति घुमंतु जातियों के बीच में जागरण अभियान चलाया जा रहा है। बड़े आश्चर्य की बात है की आज़ादी के बाद से आज तक घुमंतू जाति के यह लोगों मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।  भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के अध्यक्ष अनीष कुमार नाडार ने कहा हैं की घुमंतू समाज के लोगों बड़ी संख्या में आज गांधी पार्क में एकत्रित हुए हैं। 

घुमंतू जाति के यह लोगे भूमि में पट्टे देने के आदेश के बावजूद भी विकास की मुख्य धारा से नहीं जुड़ पा रहे हैं।  घुमंतू समाज के लाखों नागरिक रोटी कपड़ा और मकान जैसी मूलभूत सुविधा के लिए भी तरस रहे हैं और अभी भी सामाजिक एवं आर्थिक रूप से गुलामी का जीवन जी रहे हैं और हम इस सामाजिक एवं आर्थिक गुलामी से मुक्त होने तक अपने संघर्ष को जारी रखेंगे मौजूद रहे महावीर, रामनारायण, गोगा ,रमेश , सीताराम, सरजू गंगाराम, महावीर धोलाई, किशन, नथी ,रतन ,प्रधान ,कैलाश, सीताराम ,छोटू लाल, रंग लाल, सूरज, रामकिशन, खजूरी बाई, रतन हमीरपुर ,बिरधा राम, रमेश नगर ,काली मालपुरा, रामलाल,  हेमा, सीमा बावरिया, बिरधा राम, देवी लाल, रमेश चांदमा, बद्री, बाबूलाल, शंकर आदि।