बारावफात के मौके पर नज़र बाग़ पैलेस मे मिलादुन्नबी का आयोजन

अरशद शाहीन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

टोंक। नवाबी नगरी टोंक मे बारावफात के मौके पर नज़र बाग़ पैलेस मे मिलादुन्नबी का आयोजन किया जाता है। यह कार्यक्रम एक सप्ताह तक चलता है। जिसके तहत नजर बाग पैलेस को दुल्हन की तरह सजाया जाता है। इस दौरान लोग इकट्ठे होकर नजम और नल पढ़ते हैं यह आयोजन पिछले 150 सालों से लगातार चलता आ रहा है इसे सुनने और देखने के लिए रियासत काल के समय में विदेश से भी मेहमान आया करते थे। इस महफिल के लिए विशेष रूप से सजावट की जाती थी। 

इस कार्यक्रम के संयोजक अजीजुल्लाह हक ने के अनुसार यह महफिल नवाब इब्राहिम अली खान ने इसकी शुरुआत की थी यह इस्लामी संजरी के तीसरे महीने रबी उल अव्वल के हास्य औलाद के साथ मनाया जाता है। पैगंबर साहब के जन्मदिन के अवसर पर रंगीन भव्य आतिशबाजी की जाती है। इस कार्यक्रम में बारावफात के दिन सैकड़ो लोग सुनकर प्रसादी ग्रहण करते हैं तथा खीर पुरी का भी आयोजन किया जाता है। जिसमें सैकड़ो महिला पुरुष शामिल होते हैं इस महफिल में कलम पढ़ने वालों में साहबजादा शौकत अली खान, सरवत अली खान, गुलजार अली, आसिफ अली, अब्दुल बशीर, मौलाना जमील, शाकिर अली, आबिद आकिल, आदि लोग इसको पढ़ा करते हैं जो यह महफ़िल टोंक की आन बान शान समझी जाती है।