इन्दौर में आयोजित इण्डिया स्मार्ट सिटी कॉन्क्लैव में दिया गया यह पुरस्कार
www.daylife.page
जयपुर। जयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा इन्दौर में 26 व 27 सितम्बर, को इंडिया स्मार्ट सिटीज कॉन्क्लैव 2023, का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत देश के सभी 100 स्मार्ट सिटीज को आमंत्रित किया गया है जिसमें स्मार्ट सिटीज की परर्फोमेंस के आधार पर तीन स्मार्टसिटी को सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार दिया गया। राजस्थान को राष्ट्रपति महोदया द्वारा सर्वश्रेष्ठ राज्य के तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया हैं। राष्ट्रपति महोदया द्वारा राजस्थान के मण्डप का मुआयना किया गया। इस दौरान स्मार्ट सिटी के चेयर मैन एवं सचिव स्वायत्त शासन विभाग राजस्थान कैलाशचन्द्र मीणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयपुर स्मार्टसिटी राजेन्द्र सिंह शेखावत, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजमेर स्मार्टसिटी सुशीलकुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी उदयपुर स्मार्टसिटी अर्पणा सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहें। राजस्थान मण्डप में चारो स्मार्ट सिटीज द्वारा किये गये कार्याें का प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनी में आये आंगतुकों द्वारा राजस्थान मण्डप सराहना की गई।