जयपुर। आदर्श नगर विधान सभा के विधायक रफीक खान ने आदर्श नगर में जन्नत वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से दीनियात सर्टिफिकेट कोर्स एवं अन्य कोर्सेस के लिए इस्लामिक स्टडी सेंटर की शुरूआत की।
इस अवसर पर विधायक खान ने अपने क्षेत्र में किये गए सरकार द्वारा अधिकतम विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि आपकी संस्थाएं अपना काम कर रही हैं, लेकिन हमारी गहलोत सरकार ने क्षेत्र के विकास में महिलाओं एवं युवाओं को भी पीछे नहीं छोड़ा है। इनके उत्थान के लिए अनेक योजनाएं जारी की। क्षेत्र में अस्पताल, शिक्षा, सड़कें, लोगों के मकानों के सर्वे से उन्हें पट्टे दिलाना, क्षेत्र में एक लाख पानी के कनेक्शन दिलाना एवं पानी व्यवस्था को सुचारु करवाने के साथ अनेक कार्य किये गए।
इस्लामिक स्टडी सेंटर की शुरूआत के अवसर पर संस्था के नईम रब्बानी ने बताया कि खास तोर पर महिलाओं के लिए एवं लड़कियों के लिए दीनियात सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया जा रहा है। इसके अलावा उर्दू, अरबी जबान व कम्प्यूटर क्लासेज के साथ दीनियात की अनेक किताबें, साहित्य यहाँ स्टूडेंट्स के लिए उपलब्ध होगा। इस्लामिक स्टडी सेंटर की शुरूआत महिला तलिबाओं से रिबन काटकर करवाई गई ताकि हर महिला को तालीम की रौशनी की ओर ले जाया सके। इस अवसर पर लतीफ़ आरको, नईम भाई सहित अनेक शख्सियतों ने हिस्सा लिया।