प्रतियोगिता में संस्कृत विद्यालय में पुरस्कार वितरण

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। जीवन एक लक्ष्य सामान्य ज्ञान लिखित प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण सुरभि स्मारिका के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय महाराज वशिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय नियर हवा महल के पास जयपुर में जीवन एक लक्ष्य सामान्य ज्ञान लिखित प्रतियोगिता की गई जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। विद्यालय प्रधानाचार्य डॉक्टर गजानंद शर्मा ने संपादक दिनेश शर्मा के सौजन्य से विजेता का पुरस्कार दिए जिसमें सर्वश्रेष्ठ गर्भनाथ को गोल्ड मेडल प्रथम सागर द्वितीय सायर खान तृतीय संकेत शर्मा को सिनरी प्रदान की गई तथा अन्य 12 सांत्वना पेन दिए गए। 

इस अवसर पर समाज सेवी सुनील जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि जब आप सुबह घर से निकलते हैं तो आपको पता होता है कि आपको कहां जाना है और आप वहां पर पहुंचते हैं। सोचिए अगर आपको यह नहीं पता हो कि आपको कहां जाना है तो भला क्या करेंगे। इधर-उधर भटकने में ही समय व्यर्थ हो जाएगा। इसी तरह इस जीवन में भी है यदि आपने अपने लिए लक्ष्य नहीं बनाए हैं तो आपकी जिंदगी तो चलती रहेगी पर जब बाद में आप पीछे मुड़कर देखेंगे तो शायद आपको पछतावा हो कि आपने कुछ खास अर्जित नहीं किया। इस मौके पर समस्त स्टाफ मौजूद थे।