मतदाता जागरूकता अभियान 2023 का आयोजन किया

मो फरमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम हनुतिया के एन आर महाविद्यालय में पंचायत समिति शाहपुरा विकास अधिकारी सुरेश बागोरिया के निर्देशन में मतदाता जागरूकता अभियान 2023 का आयोजन किया गया। इस दौरान बीडीओ द्वारा महाविधालय छात्राओ को मतदान के बारे में जागरूक किया गया।

वीडीओ शंकर डोडवाडिया ने बताया कि इस अवसर पर सरपंच महावीर प्रसाद मीणा, सहायक विकास अधिकारी गणेश शर्मा, भोलाराम जाट, दीपक बेनीवाल, वीडीओ शंकर डोडवाडिया, मनीष चौधरी, वार्ड पंच पुष्कर सिंह पलसानिया, दिनेश कुमार धानका, बीएलओ रामगोपाल, नरेश भाटिया, बनवारी बुनकर, महाविधालय संचालक प्रभुसरण चाहर, पीटीआई सुरेश चाहर, महाविधालय स्टाफ व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।