www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। सूफ़ी नईमुद्दीन उर्फ बरकतुल्लाह शाह बंगाली बाबा के लगते जिगर सूफी मुंशी बुरहान उल्लाह उर्फ अबुल बुलाई इश्की बरकाती दायिमि इज्जती चिश्ती का 3 दिवसीय 20 वा सालाना उर्स मुबारक 26 अक्टूबर से शुरू होगा जो की 28 अक्टूबर शनिवार को कूल व लंगर के साथ में विधिवत संपन्न होगा।
गद्दी नशीन मोहम्मद फिरोज़, दिनेश मानावत व अब्दुल रशीद ने बताया कि 26 अक्टूबर गुरुवार को कुरान खानी व मिलादुनबी से उर्स की शुरुआत होगी इसी के साथ में जायरीनों का आना प्रारंभ हो जाएगा।
इसी प्रकार 27 अक्टूबर शुक्रवार को दोपहर 2 बजे बाद में चद्दर व फातेहा होगी और रात्रि 9 बजे बाद में महफिल ए शमा का आयोजन किया जाएगा जिसमे लियाकत रईस फारूख मो हुसैन एंड कव्वाल पार्टी द्वारा पूरी रात बाबा की मान मनुहार की जाएगी। इसी प्रकार 28 अक्टूबर शनिवार को कूल व लंगर होगा जिसमे अकीद्तमंदो को लंगर वितरण किया जाएगा।