दाता अमानीशाह में लगे मेडिकल कैंप में 700 मरीज लाभान्वित

मेडिकल कैंप में गणमान्य लोगों द्वारा शिरकत की गई 


www.daylife.page 

जयपुर। इंतजामिया वक़्फ़ कमेटी दरगाह दाता अमानीशाह शास्त्री नगर जयपुर की ओर से दरगाह प्रांगण में विशाल मेडिकल कैंप सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया। केम्प में ईसीजी, ब्लडटेस्ट, सीबीसी, ईएसआर, एलएफटी, आरएफटी, टीएसएच,एचआईवी, फुल बॉडी स्कैनिंग टेस्ट, सारी दवाइयां एवं हिजामा थेरेपी निः शुल्क की गई। 

कमेटी के सदर जमील उर्र रहमान फारुकी ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रताप सिंह खाचरियावास खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री थे, विशिष्ट अतिथि फारूक अफरीदी मुख्यमंत्री विशेषाधिकारी, विधाधर नगर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी, पीसीसी कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, क्षेत्रीय पार्षद अजहरुद्दीन, पीसीसी सदस्य एवं वक्फ सदस्य मोहम्मद असगर, दरगाह कमेटी के मेहबूब भाई एवं समाजसेवी अब्दुल लतीफ़ आरको थे। 


दरगाह कमेटी द्वारा मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का सम्मान किया गया और दरगाह प्रांगण में किये जा रहे विकास कार्यों के लिए आभार जताया। विशिष्ट अतिथि के पद से फारूक अफरीदी विशेषाधिकारी मुख्यमंत्री राजस्थान ने मेडिकल कैम्प का मुआयना किया एवं इस प्रयास की सराहना की। इस अवसर उन्होंने कहा हमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा चलाई जा रही स्कीमों का लाभ लेना चाहिए एवं चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ जरूर लेते रहना चाहिए। 

इस विशाल मेडिकल कैंप में डॉक्टर दर्शन पटेल, डॉक्टर शाहिद, डॉक्टर मोहम्मद मोइनुद्दीन, डॉक्टर राजन कुमार वर्मा, डॉक्टर मोहम्मद रोशन, हकीम जाहिर निजामी, डॉक्टर मोहम्मद कासिम, मदीना बानो, खुशनुमा खान, मोहम्मद एजाज, तबस्सुम खान, मोहित गुप्ता, आमिर खान, मोहम्मद शाकिर अब्दुल कादिर, हामिद खान, मोहम्मद जीशान, डॉक्टर जिया मलिक आदि ने अपनी सेवाएं देकर 700 मरीज़ो की सेवाएं की। मरीजों ने मेडिकल कैम्प में अपनी दिलचस्पी दिखाई और मेडिकल टीम को सहयोग किया। इस अवसर पर महिलाएं एवं बच्चों ने भी कैम्प में उपचार एवं परामर्श लिया। 

इस अवसर पर रफीक उर्रहमान फारूकी,  शाफिकउर्रहमान फारुकी, याकूब भाई व सलीम भिंडसरा, अजीम अहमद,  मोहम्मद रफीक, अब्दुल माजीद, अताउर्रहमान, जकीउर्रहमान, चांद खान, मोहम्मद शब्बीर खान आदि उपस्थित थे।