www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। राजस्थान साहित्य अकादमी,उदयपुर और साहित्य सरोकार मंच,शाहपुरा के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 8 अक्टूबर को रजनीश हॉस्पिटल के सभागार में "लेखक से मिलिये" (सृजन साक्षात्कार) कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इस आयोजन में सुप्रसिद्ध लेखक-जनकवि कैलाश मनहर से स्थानीय रचनाकार कमलकांत शर्मा बातचीत करेंगे। कार्यक्रम के संयोजक रामस्वरूप रावतसरे ने बताया कि यह आयोजन दो सत्रों में होगा। प्रथम सत्र में जनकवि कैलाश मनहर अपनी रचना प्रक्रिया पर प्रकाश डालेंगे तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर सुविख्यात कथाकार प्रो सत्यनारायण और भूपू अतिरिक्त महानिदेशक, दूरदर्शन (भारत) कवि कृष्ण कल्पित वक्तव्य देंगे। प्रथम सत्र की अध्यक्षता डॉ. रजनीश शर्मा करेंगे।
द्वितीय सत्र प्रो सत्यनारायण की अध्यक्षता एवं कवि कृष्ण कल्पित के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा जिसमें जनकवि कैलाश मनहर श्रोताओं के प्रश्नों के उत्तर देंगे तथा कार्यक्रम में उपस्थित कविगण कविता पाठ करेंगे। इस अवसर पर प्रमुख रचनाकारों का सम्मान भी किया जायेगा ।