गाजियाबाद। ड्रॉप रोबॉल प्रदेश सचिव लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया की 29 से 02 अक्टूबर तक गाजियाबाद में आयोजित 13 वी राष्ट्रीय स्तरीय जूनियर सब जूनियर प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुऐ जूनियर में बालिका वर्ग टीम इवेंट में सिंगल्स में कप्तान साक्षी राजपूत, डबल्स में राजस्थान टीम कप्तान मुस्कान कायमखानी, सोनम,पलक,निरमा जाट,ट्रिपल में खुशी सासी, सान्या सासी, सोनू खटीक, विनीता, गरिमा, ने अपने सभी मैच जीतते हुऐ प्रथम स्थान प्राप्त किया,सब जूनियर मुकाबले बालिका वर्ग में भावना ब्यावत ने छत्तीसगढ़ को फाईनल मुकाबले में 15_13,15_14,15_12,से हराकर गोल्ड मेडल जीता,सब जूनियर डबल्स बालिका वर्ग में रिद्धिमा राठौड़,पायल राठौड़ ने केरला को फाईनल मुकाबले में 15_11,15_13,15_10 से हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया ,ट्रिपल मुकाबले में गुंजन,जनक,नंदनी ने छत्तीसगढ़ को 15_14,15_14,15_11 से हराकर फाईनल मुकाबला जीत, राजस्थान ने 19 स्वर्ण पदक जीत कर बालिका वर्ग में ऑल ऑवर चैंपियनशिप अपने नाम कि टीम मेम्बर खुशी खटीक,सुरभी, मानसी, पायल,प्रीति,विमला, सहित अनेक बालिकाओ ने हिस्सा लिया।
ड्रॉप रोबॉल राजस्थान ने उत्तर प्रदेश में झंडे गाड़े
www.daylife.page