देश विदेश से आये सैकड़ों कलाकार
अरशद शाहीन की रिपोर्ट
www.daylife.page
जयपुर। अन्तरंग कला एवं एजूकेशन वेलफेयर सोसाइटी एवं राजस्थान ललित कला अकादमी जयपुर के सयुंक्त तत्वावधान मे आयोजित 17 वें अन्तर्राष्ट्रीय कला पर्व क्रेयान्स का शुभारंभ कल्पना मैरिज गार्डन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. सूरज सिंह नेगी (अतिरिक्त जिला कलेक्टर टोंक) ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ठाणे मुंबई से वरिष्ठ कलाकार मनोज दास ने की एवं विशिष्ट अतिथि नेपाल से आये बी के नर बहादुर और राजन कुंवर रहे।
इस आयोजन मे दिल्ली से वरिष्ठ कलाकार सुमित्रा अहलावत और डॉ. निरुपमा सिंह (प्रोफेसर केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला हिमांचल प्रदेश), कर्नाटक से वरिष्ठ कलाकार एस. नटराज कार्यक्रम के विशेष अतिथि रहे। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. हनुमान सिंह खरेड़ा ने कार्यक्रम का विस्तार जानकारी दी और अतिथि स्वागत अभिनन्दन किया! इस अवसर वरिष्ठ कलाकार, जसवंत सिंह नमूना, सचिव पुष्पेन्द्र जैन, सहसयोजक राजेश शर्मा, अनिल शर्मा शाहिद नकवी, पुरूषोत्तम सोनी, ताराचन्द शर्मा, शैलेन्द्र सिंह भाटी, अजय सिंह, नरेन्द्र साहू, गुरू दयाल कुमावत, उमेश साहू, शाईस्ता खान, पूनम सालोदिया, मोनू बंजारा, जितेन्द्र रघुवंशी, महेश जागिड़ , परशराम मीणा, विरेन्द्र प्रताप मोडियाला,महेन्द्र वर्मा, गिरिराज प्रसाद उपाध्याय, महेश गुर्जर मौजूद थे मंच संचालन ताराचन्द शर्मा, महेश गुर्जर, ने किया! इस अवसर मुख्य अतिथि ने सभी कलाकार का माला पहनाकर स्वागत किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर 1 अक्टूबर को पूरे देश में ‘स्वच्छता ही सेवा 2023’ अभियान चलाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से इस अभियान में शामिल होने का अनुरोध किया है। प्रधानमंत्री द्वारा किए गए उनके देश अनुरोध का असर भी जगह-जगह दिख रहा है।भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा टोंक बस स्टैंड पर भी सफाई अभियान चलाया गया।इसके तहत बस स्टैंड पर साफ सफाई की गई व महापुरुषों की मूर्तियो को पानी से साफ किया गया।इस मौके पर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने कहा कि स्वच्छता अभियान, महात्मा गांधी का दृष्टिकोण, उसी ऊर्जा के साथ आगे बढ़ाया जाएगा।उन्होंने कहा कि हमे हमारे आसपास साफ सफाई रखनी चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपने को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है। और लगातार आमजन से साफ सफाई रखने का आव्हान कर रहे हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराणा ने कहा कि हमें हमारे आसपास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए।सामुहिक प्रयास से देश को साफ सुथरा रखा जा सकता है ओर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने जो सपना देखा था उसे साकार किया जा सके।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन से 1 दिन पहले 1 घण्टे एक साथ श्रमदान करने के लिए आव्हान किया था।
उसी के तहत जिले भर में अनेक स्थानो पर श्रमदान किया गया। इस मौके पर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पराणा, जिला महामंत्री प्रभु बाडोलिया, विष्णु शर्मा, जिला उपाध्यक्ष बेनी प्रसाद जैन, मण्डल अध्यक्ष रामकिशन गुर्जर, संजय संघी,बीना छामुनिया, पार्षद मुकेश सैनी, सोहन मीणा, नाजमा परवीन, जूली शर्मा, ओमप्रकाश गुप्ता, लोकेश गुप्ता, सौरभ सोनी,वक़ार खान, कैलाश सैनी, रामचरण कठमाणा, गणेश सैनी, मनीष शर्मा, शकुन्तला वर्मा, ममता शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।