जयपुर में हज हाउस की द्वितीय मंज़िल का लोकार्पण

अरशद शाहीन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। जिला मुख्यालय जयपुर में राजस्थान हज कमेटी द्वारा आयोजित हज हाउस के लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर अल्पसंख्यक विभाग के कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद के साथ हज हाउस की द्वितीय मंज़िल का लोकार्पण किया। 

कार्यक्रम में राजस्थान के 19 जिलों के मदरसों में मुख्यमंत्री आधुनिकीकरण योजना के तहत 15 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया। राजस्थान हज कमेटी के विधायक आमिन कागजी जी ने सभी मेहमानों का स्वागत किया।

इस अवसर पर वक्फ बोर्ड चेयरमैन डॉ खानु खान बुधवाली,  डॉ जमील कुरैशी, राजस्थान मदरसा बोर्ड के सचिव मुकर्रम शाह, अल्पसंख्यक विभाग के अधिकारी सरफुद्दीन बैग, राजस्थान हज कमेटी के सचिव महमूद खान, राजस्थान हज कमेटी के सदस्य रियाज़ फ़ारूक़ी व सलीम सोढा, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जिआउल रहमान, राजस्थान अलपसंख्यक विभाग केअधिकारी जावेद खान सहित सम्मानीय गणमान्य जन उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा की राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपना वादा निभाया और मैं खुश नसीब हूँ की मेरे कार्यकाल में राजस्थान के समस्त शिक्षा अनुदेशकों को नियमित किया और ग्यारह साल बाद मुख्यमंत्री ने राजस्थान मदरसा बोर्ड की बजट घोषणा के साथ 6843 पदों की स्वीकृति दी। ये सर्व समाज की लिये एक बड़ा काम है। मुख्यमंत्री ने अपने वादों को बखूबी निभाया है हम यही चाहते हैं कि इस बार फिर से कांग्रेस की सरकार आएं और प्रदेश का निरन्तर विकास हो।