न्यूज नाउ के डांडिया रास महोत्सव में जनता उमड़ी

जयपुर "डांडिया रास महोत्सव 2023 आयोजन"

www.daylife.page 

जयपुर। ट्रेवी अटैलिए और न्यूज नाउ द्वारा आयोजित डांडिया रास महोत्सव 2023 का आयोजन शिव कुंज, महल रजवाड़ा, वैशाली नगर, जयपुर में किया गया.. नवरात्रि में गणेश पूजन व माता जी की स्तुति के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, बीजेपी प्रवक्ता राखी राठौड़, मूमल सिंह राजवी एवं विशिष्ठ अतिथियों में पूनम खंगारोत, विवेक गुप्ता, बीनू राठौड़, अभिषेक तंवर, अर्चना शर्मा, डेजी देवरी, सतीश अग्रवाल, प्रीति जाला, नित्या सिंह, सोनलबा परिहार, रूपाली शेखावत, निर्मला राठौड़, मीनू (जूनियर दया), ऋतु राठौड़,प्रियंका गोयल आदि उपस्थित रहे। सहयोजक के रूप में हेयर आर्ट से हिम्मत शेखावत एवम रामा कुर्ती वाले रहे। 

कार्यक्रम में लक्की ड्रा, बेस्ट ड्रेस, बेस्ट डांस, बिगेस्ट ग्रुप, बेस्ट कपल आदि ढेरों इनाम दिए गए। मंच संचालन एंकर सम्राट सिंह ने किया। आयोजक ट्रेवी अटैलिए की ओनर नम्रता (जया) राठौड़ ने बताया कि कार्यक्रम में लगभग 500-600 लोगों ने भाग लिया जिसमें गुजरात से आए ग्रुप द्वारा तलवार डांस ने आगंतुकों को आकर्षित किया और सभी ने खूब धमाल मस्ती की। फूड स्टॉल, आर्टिफिशियल ज्वैलरी स्टॉल, नेचुरल प्रोडक्ट्स की स्टॉल और सैंडविच, चाय, सेन्डविच  की स्टॉल्स का सबने भरपूर आनंद लिया। टेंपरेरी टैटू आर्टिस्ट ने टैटू बनाकर सभी को आकर्षित किया। कार्यक्रम के अंत में आयोजक नम्रता (जया) राठौड़ और शत्रुंजय सिंह ने सभी को धन्यवाद दिया।