शांतिपूर्ण मतदान के लिए जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला
शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर फुलेरा विधानसभा क्षेत्र में जिला पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण शांतनु कुमार सिंह के निर्देशानुसार सांभर में आज दोपहर को नावां तिराहा, नया बस स्टैंड, पंच बत्ती चौराहा, तेली दरवाजा रोड, कपड़ा मार्केट, गोला बाजार, पुरानी धान मंडी व अन्य  इलाकों में सुरक्षा बलों का फ्लैग मार्च निकाला गया।आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मतदाता भय मुक्त होकर मतदान करने, शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न होने की प्रक्रिया पर पूरी नजर बनाए रखने के उद्देश्य को लेकर फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। 

इस मौके पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (उपखंड अधिकारी) राम कुमार वर्मा,  वृताधिकारी वृत सांभरलेक सुश्री लक्ष्मी सुथार, कंपनी कमांडर सीआईएसफ अमित कुमार कार्तिकेय, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी  (तहसीलदार) तहसील सांभरलेक हरेंद्र मुंड तथा थाना अधिकारी सांभर राजेंद्र कुमार यादव सहित लगभग 60 सीआईएसएफ के जवानों व पुलिस के जवानों के साथ फ्लैग मार्च  में शामिल रहे।