www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। वक्फ सम्पति वचाओ विंग इकाई धरतीपुत्र राजस्थान के संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ शब्बीर खान ने आज दरगाह हजरत सैयद जमालुद्दीन शाह चिश्ती रहमतुल्ला आले कदम रसूल की दरगाह में दरगाह के नायब सदर हामिद फारुकी सब के साथ में चादर पेश की और उसके बाद देश में अमन और शांति के लिए दुआ की।
नायब सदर हामिद फारूकी ने सभी की दस्तारबंदी करवाई और डाँ खान ने संस्था के लिए दुआ की के संस्था इसी प्रकार वक्फ की जमीनों की हिफाजत करने का काम करती रहें और साथ में संस्था कौम की भलाई के लिए जो काम किया जा रहे हैं वह संस्था करती रहेगी। आज संस्था के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर शब्बीर खान प्रदेश मंत्री नदीमु उद्दीन अंसारी संस्था के कर्मठ कार्य करता मोहम्मद फूल बाबू और सैयद महबूब अली सभी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया और संस्था के काम को आगे बढ़ने का जुम्मा उठाएंगे।