सांभर पर्यटन नगरी की गंदगी और कचरे से शोभा बिगड़ी

सफाई कर्मियों की हड़ताल से सफाई व्यवस्था चौपट हुई

अनियमित सफाई कर्मियों की हड़ताल  नहीं टूटने से हालात विकट हुए

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। सांभर पर्यटन नगरी में कई दिनों से सफाई व्यवस्था चौपट बनी हुई है, अनेक जगहों पर फैला कचरा और गंदगी ने पर्यटक नगरी की शोभा को बिगाड़ कर रख दिया है। सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाए जाने के लिए पालिका प्रशासन के स्तर से कोई प्रयास होते दिखाई नहीं दे रहे हैं। विगत कई दिनों से 60 के करीब अनियमित कर्मचारी जिन्हें ठेका पद्धति पर नगर की साफ सफाई के लिए रखा हुआ है उन्हें करीब 5 माह से वेतन के लाले पड़े हुए हैं। पृथ्वीराज सर्कल से तेली दरवाजा रोड होते हुए नकाशा चौक से पुरानी धान मंडी तक प्रतिदिन सैकड़ो जायरीन, ख्वाजा साहब की चौखट चूमने आते हैं। 

दरगाह के ठीक सामने ही दिगंबर जैन समाज का बड़ा मंदिर है। पुरानी धान मंडी रामलीला रंगमंच है जहां पर हनुमान जी का मंदिर है। दरगाह के पीछे ही रकत्या भैंरुजी का प्रसिद्ध मंदिर भी है। जहां आसपास के सैकड़ो ग्रामीण भेरुजी को अरदास करने आते हैं। सांभर में इन प्रमुख स्थानों पर गंदगी और कचरा, टूटी फूटी सड़क होने के बाद भी पालिका प्रशासन पूरी तरह से निष्क्रिय बनी हुई है। आवारा जानवरों का झुंड पुरानी चारा मंडी गंदगी के ढेर में मुंह मारते देखे जा सकते हैं वहीं दूसरी तरफ अंबेडकर मार्ग से स्वतंत्रता सैनानी सदाशिव व्यास मार्ग जाने वाली लिंक रोड पूरी कचरा और गंदगी से अटी पड़ी है। यहां के दुकानदारों ने कई दफा अध्यक्ष और पालिका प्रशासन को भी बता दिया लेकिन कोरे आश्वासन ही मिल रहे हैं।