चुनाव को देखते हुए मनोहरपुर पुलिस का फ्लैग मार्च

फ्लैग मार्च से भयमुक्त मतदान की अपील

मो फ़रमान पठान 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। आगामी विधान सभा चुनावों को मध्यनाजार देखते हुए विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त होकर मतदान किए जाने को लेकर पुलिस एवं प्रशासन की सहयोग से क्षेत्र के प्रमुख मार्गो पर फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान फ्लैग मार्च निकालकर पुलिस प्रशासन ने चुनावी तैयारियों का आगाज किया। आगामी 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मनोहरपुर क्षेत्र सहित ग्राम पंचायत खोरा लाड़खानी, बादशाहपुर, छारसा, सुराणा, मनोहरपुर बटालियन कंपनी 124 के जवानों एवं पुलिस जाब्ते ने फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान फ्लैग मार्च निकालकर मतदाताओं से आगामी विधानसभा चुनाव में निर्भीक एवं भयमुक्त होकर शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। फ्लैग मार्च बस स्टेंड, सैयद बाबा मार्किट  निकाला गया। फ्लैग मार्च के दौरान थाना प्रभारी रविंद्र सिंह, एएसआई  कश्मीर सिंह, एएसआई बलवान सहित पुलिस जाप्ता मौजूद रहा।