जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब का 32वां स्थापना दिवस समारोह 21 से 23 अक्टूबर 2023 को क्लब परिसर में आयोजित किया जाएगा। 21 अक्टूबर को सायं 6.30 बजे नगर निगम जयपुर ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर लाईट डेकोरेशन स्विच ऑन कर स्थापना दिवस समारोह का शुभारम्भ करेंगी। इस अवसर पर लोकसांझ कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम में नेहा रोहिला एण्ड पार्टी की ओर से लोकनृत्यों की मनोहारी प्रस्तुतियां दी जाएगी।
क्लब अध्यक्ष राधारमण शर्मा एवं महासचिव रामेन्द्र सोलंकी ने बताया कि क्लब कोषाध्यक्ष राहुल गौतम के संयोजन में आयोजित तीन दिवसीय स्थापना दिवस समारोह में 22 अक्टूबर को सायं 6.30 बजे रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन होगा। 23 अक्टूबर को प्रातः 11.30 बजे मुख्य समारोह में लाइफ टाइम अचीवमेन्ट अवार्ड, बेस्ट फोटोजर्नलिस्ट अवार्ड, बेस्ट प्रिंट मीडिया रिपोर्टर अवार्ड, बेस्ट इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रिपोर्टर अवार्ड, बेस्ट कार्टूनिस्ट अवार्ड, बेस्ट वीडियो जर्नलिस्ट अवार्ड, उपसम्पादक अवार्ड एवं विशेष पुरस्कार से पत्रकारों का सम्मान किया जाएगा।