डॉ. भंवर सिंह मीणा गरीबों के सच्चे सेवक को चुनाव लड़ाने को आतुर बस्सी की जनता
www.daylife.page
जयपुर। डॉ. भंवर सिंह मीणा, बस्सी विधान सभा क्षेत्र की जनता मांग कर रही है। बस्सी विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस का टिकट दिया जाए, सभी समाज के लोग सभी धर्म के लोग एवं मीणा समाज के लोग इनको चाहते है। यहां की जनता इनको चाहती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि डॉ भँवर सिंह मीणा को यदि टिकट मिलता है तो यह सीट आसानी से कॉंग्रेस की झोली में आ सकती है। क्योंकि इन्होंने गरीबो की सेवा की है। ईलाज के लिए और जनता से जुड़े हुए हैं। बस्सी क्षेत्र की जनता ने माला पहना के स्वागत किया और वो टिकट की माँग कर रहे है और 35 साल से जनता का इलाज कर रहे हैं। सभी समाज के लोग इनसे जुड़े हुए है।