'कौन बनेगा भाग्यशाली क्विज' में सही जवाब देने पर दिए गिफ्ट हैम्पर

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page         

जयपुर। मेरा अधिकार संस्था की ओर से नेताजी सुभाष राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोती कटला जयपुर में कौन बनेगा भाग्यशाली क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्य मंजू गौतम नए कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद बच्चों ने मालिक तेरे बंदे हम प्रार्थना गाकर किया। 

संयोजक सुनील जैन केबीसी के तर्ज पर जनरल नॉलेज प्रश्नोत्तरी बच्चों से राजस्थान पर्यटन स्थल के बारे में उनका मनोरंजन करके सही जवाब देने पर गिफ्ट हैम्पर दिए गए और उन्होंने कहां कि ऐसे कार्यक्रम गैर सरकारी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्था में जाकर करीब 50 स्कूलों में यह प्रतियोगिता आयोजन कर रहे हैं और कई बच्चों ने राजस्थान के बारे में जाना। इस मौके पर समस्त स्टाफ में इस कार्यक्रम की सराहना की।