समाजसेवी समीर मलिक ने किया जन्मदिन पर रक्तदान

मो फ़रमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। जयपुर के चाकसू स्तिथ मानवता फाउंडेशन जयपुर द्वारा व चाकसू नगरपालिका गवर्मेन्ट अस्पताल के डॉक्टर नारानियाँ के सफल प्रयास व सकरात्मक सोच से महारक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शुभअवसर पर रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमे समाजसेवी समीर मलिक द्वारा 41वां रक्तदान का संकल्प भी पूरा हुआ मानवता फाउंडेशन की टीम ने समाजसेवी समीर मलिक को माला पहनकर व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया समाजसेवी मलिक ने सभी का आभार प्रकट भी किया। 

उल्लेखनीय हैं कि समीर मलिक ने लॉक डाउन में निःशुल्क मास्क वितरण किए थे, जंगल जंगल मे जाकर भूखे व बेसहारा जानवरों का पेट भरते थे, खाद्य सामग्री को वितरण करके जनता को भूखे मरने से बचाया था इसी के साथ मे कई लोगो के फोन को रिचार्ज भी करवाया था तथा जरूरतमंदों की तन मन धन से मदद की थी।