अरशद शाहीन
www.daylife.page
टोंक। राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री, कांग्रेस टोंक विधानसभा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने पहुँचें। सचिन पायलट का अध्यक्ष, रेल लाओ संघर्ष समिति, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अकबर खान ने ज़बरदस्त अंदाज़ में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं पुरूषों के साथ भव्य 151 किलो माला, ऐतिहासिक आतिशबाजी, ज़बरदस्त ढ़ोल नगाड़ों के साथ पायलट नामांकन रैली का भव्य अंदाज़ में किया स्वागत।
अकबर खान ने कहा की सचिन पायलट की टोंक विधानसभा से होगी ऐतिहासिक जीत, टूटेंगे सभी जीत के रिकॉर्डस। इस अवसर पर मौजूद रहे रामस्वरूप चौधरी, राहुल यादव, हरीकेश मीणा, रशीद मोहम्मद, ख़ुर्शीद भाई, कयामउद्दीन रंगरेज, अज़ीज़ उल्लाह शिर्वानी, हरीश चौधरी, शाहरूक, राकेश बैरवा, मोहनी, सुनिता, सोनाक्षी, मीना, आदि।