क्यूपी न्यूज़ अवार्ड से विभिन्न विभूतियों को नवाज़ा

अरशद शाहीन अवार्ड के साथ 


अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

जयपुर। पिंक सिटी प्रेस क्लब में गफला परिवार द्वारा आयोजित समारोह में जयपुर शहर के विभिन्न विभूतियों को सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर जयपुर के पूर्व आईपीएस हैदर अली जैदी, आरपीएफ मुस्तफा अली जैदी ए.डी.सी.पी. पुलिस हैडक्वाटर जयपुर, जयपुर के जाने माने वोल्टास ज्वैल्स के डायरेक्टर व गीतकार विजय गोलछा, फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार व प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय सिंह, दिल्ली से आए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के भांजे अनुराग मिश्र, जयपुर के सोशल वर्कर सैयद रहबर अली जैदी, गोरखपुर यूपी से आए अरशद वारसी के बड़े भाई मोहम्मद रियाज, तेली समाज बिरादरी के अध्यक्ष सुभान सोशल वर्कर आमेर की परवीन खान, जयपुर के जाने माने खेल प्रेमी मिर्जा मंजूर अली बेग, जयपुर के जाने-माने शेयर फरीद अयूबी, राजस्थान फिल्म कलाकार अंशुल अवस्थी सहित फर्रुखाबाद के अनिल प्रजापत, तारीक खान, दीपक को काफिला परिवार क्यूपी न्यूज़ अवार्ड से नवाजा गया उन्नाव से आए पत्रकार विजय प्रताप, उत्तम सिंह, ब्रजेश कुमार, टोंक से आए पत्रकार अरशद शाहीन, जयपुर के समाज सेवी आफताब खान को काफिला परिवार क्यूपी न्यूज़ अवार्ड से नवाजा गयासम्मानित होने वालों में जयपुर की कालबेलिया नृत्य का 170 देशों में अपना जलवा दिखाने वाली गुलाबो सपेरा, राखी सपेरा, रूपा सपेरा सहित गुलाबो की दो पोतियों को भी काफिला परिवार क्यूपी न्यूज़ अवार्ड से नवाजा गया।