मौके पर पहुंचे तहसीलदार हरेंद्र मुंड ने की समझाइश
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील। सांभर में लोगों को लंबे समय से पट्टे जारी नहीं होने से नाराज अनेक वार्ड के लोगों ने गुरुवार को पालिका कार्यालय पर जमकर रोष प्रकट किया, प्रदशन करने के दौरान अनेक पार्षदों की भी मौजूदगी रहीं। लोगों का गुस्सा इस कदर बढ़ गया कि उन्होंने हताश होकर पालिका के गेट पर ताला तक लगा दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मौके पर अधिशाषी अधिकारी कंचन राठौड़ उस वक्त मौजूद नहीं थी। बताया जा रहा है कि वे फील्ड में गई हुई थी। धरना प्रदर्शन में नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने भी अपना आक्रोष जताते हुए बताया कि उन्हें दो-तीन माह से वेतन नहीं मिल रहा है।
ऐसे में उनका घर का गुजारा भी बड़ी मुश्किल से हो रहा है। सूचना पाकर मौके पर तहसीलदार हरेंद्र मुंड पहुंचे तब तक अधिशासी अधिकारी भी कार्यालय पहुंच चुकी थी। लोगों ने बताया कि चुनाव आचार संहिता कभी भी लग सकती है इसके पश्चात पट्टों पर रोक लगने की संभावना बनी हुई है, उनकी पत्रावलियां लंबे समय से औपचारिकता पूरी होने के बाद भी पेंडिंग पड़ी है कई दफा कार्यालय के चक्कर लगा चुके हैं लेकिन बाबू चक्कर कटा रहे हैं और अधिशाषी अधिकारी दस्तखत नहीं कर रही है, ऐसे में जिनका वाजिब काम है उनका बेवजह इंतजार करना पड़ रहा है। लोगों का यह भी आरोप था कि कार्यालय के अनेक कार्मिक जयपुर से अप डाउन करते हैं और 4 बजे सीट छोड़कर चले जाते हैं जिससे उनके काम में बेवजह ही देरी होती है।
तहसीलदार ने अधिशाषी अधिकारी से इस संबंध में वार्ता की तथा उन्हें तत्काल पट्टे जारी होने योग्य पत्रावलियों पर तुरंत प्रभाव से दस्तखत कर जारी करने के निर्देश प्रदान किए। यह भी बताया जा रहा है कि वर्तमान अधिशाषी अधिकारी राठौड़ ने बोर्ड की मीटिंग में नियुक्त उच्चाधिकार प्राप्त कमेटी के समक्ष पत्रावलियों को रखने की बात दोहराई तो लोग और ज्यादा नाराज हो गए, उनका कहना था कि जब पत्रावलियां परिपूर्ण है तो फिर नए सिरे से कमेटी की समक्ष रखने की बात क्यों कहीं जा रही है। इस संबंध में तहसीलदार हरेंद्र मुंड का कहना है कि मैंने अधिशाषी अधिकारी राठौड़ को निर्देश प्रदान किए हैं कि वे जारी होने योग्य पट्ठों कि शीघ्र निस्तारण करें सफाई कर्मचारियों की पेंडिंग तनख्वाह भी शीघ्र एक-दो रोज में ही दिलवाई जाए।