ओम चौधरी बने राजस्थान जाट महासभा प्रदेश महासचिव

मो फरमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। राजस्थान जाट महासभा के पदाधिकारियों का विस्तार करते हुए राजस्थान जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजाराम मील ने राजस्थान जाट महासभा का विस्तार करते हुए ओम चौधरी पुत्र छोटूराम डोड़वाडिया निवासी श्रीमती घोठी देवी निवास गांव राडावास अमरसर शाहपुरा को राजस्थान जाट महासभा के प्रदेश महासचिव पद पर नियुक्त किया। 

ओम चौधरी कई वर्षों से समाज सेवा में लगे हुए हैं। वह अपनी जिम्मेदारी के साथ समाज के लिए तन मन धन से कार्य करेंगे। ओम चौधरी को राजस्थान जाट महासभा के प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर आसपास के क्षेत्र में खुशी की लहर है। राजस्थान जाट महासभा के सभी पदाधिकारियों एवं दोस्त परिवार रिश्तेदारों ग्राम वासियों ने ओम चौधरी को बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।