www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रविवार को न्यायालय से जारी 5 गिरफ्तार वारन्टों का निस्तारण तो वही दो फरार स्थायी वारंटी गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार सिंह जिला जयपुर ग्रामीण के दिशा निर्देशन की पालना में पुलिस थाना मनोहरपुर के मुलाजमानो की विशेष टीम गठित की गई।
थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि 2 दिवस का विशेष अभियान चलाकर समस्त थानाधिकारीयो के निर्देश दिये प्राप्त निर्देशो की पालना मे थाना हाजा से सूचना प्राप्त हुई जिस पर फरार अपराधियो की धडपकड़ के लिये दबीस दी गई। दबीस के दौरान दिनांक 28-10-23 को 5 गिरफ्तारी वारन्टों का निस्तारण किया गया व दिनांक 29-10-23 को 2 फरार स्थायी वारन्टीयों राजेन्द्र पुत्र ग्यारसी लाल जाति जाट निवासी कल्याणपुरा थाना प्रागपुरा, कैलाश चन्द यादव पुत्र जगदीश यादव निवासी चिमनपुरा को गिरफ्तार किया गया।
थाना मनोहरपुर के टीम के सदस्य रविन्द्र कुमार उ.नि. थानाधिकारी मनोहरपुर, जयराम सउनि पुलिस थाना मनोहरपुर, लीलाधर, रामकरण हैड कानि 5 पवन कुमार कानि. सुरज्ञान कानि, उपेन्द्र कानि, भजन लाल कानि, यादराम कानि, संदीप कानि, दीपचन्द कानि!