टोंक लिटरेचर फेस्टिवल आयोजन एवं प्रबन्ध समिति की बैठक सम्पन्न,

दो दर्जन समितियों के गठन पर चर्चा 

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। डाइट रोड स्थित सेंट जोसेफ कॉलेज में टोंक लिटरेचर फेस्टिवल आयोजन एवं प्रबन्ध समिति की बैठक निदेशक गोरधन हिरोनी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। 

साहित्य से जुड़े सुरेश बुंदेल ने बताया कि बैठक में व्यापक विचार- विमर्श के बाद फेस्टिवल के आयोजन से जुड़ी पंजीयन समिति, अतिथि आमन्त्रण एवं स्वागत- सत्कार समिति, मंच सज्जा, पारितोषिक एवं प्रमाण पत्र वितरण समिति, यातायात एवं आवास व्यवस्था समिति, क्रय एवं वित्त प्रबन्ध समिति, भोजन एवं अल्पाहार प्रबन्ध समिति, मीडिया कवरेज एवं मैनेजमेंट समिति, मंच संचालन समिति, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन और ऑल इण्डिया मुशायरा आयोजन समिति, आर्ट गैलेरी प्रर्दशनी आयोजन समिति, बुक स्टॉल, बुक फेयर, बुक संग्रह एवं बुक सेलर आमन्त्रण समिति, थिएटर शो एवं नाट्य मंचन आयोजन समिति, टॉक शो आयोजन समिति, चार बैत आयोजन समिति, कैलीग्राफी प्रदर्शनी आयोजन समिति, बाल साहित्य मेला आयोजन समिति, विद्यार्थी सम्मान समारोह समिति, क्लासिकल म्यूजिक शो आयोजन समिति, पुस्तक प्रकाशन एवं विमोचन समारोह समिति, सेमिनार आयोजन समिति, पुरस्कार चयन समिति, ब्रोशर/ फेस्टिवल विवरणिका निर्माण समिति, उद्घाटन एवं समापन समारोह समिति और ई मेल/ वेबसाईट/ गूगल फॉर्म निर्माण/ लाइव  टेलिकास्ट सोशल मीडिया समिति के गठन पर चर्चा की गई। 

इस अवसर पर रमेश कुमार चौधरी, कमलेश सिंगोदिया, रियाज राना, सैयद शाहीन अफरोज, शब्बीर नागौरी, डॉ. सैयद बदर अहमद, मो. गयास खुर्रम, उमा हाड़ा, ममता जाट मंजुला, शिमला शर्मा शुभ्रा, निधि सैनी, कवि हनुमान बादाम, महेश गुर्जर, रामनरेश शर्मा, शेख यावर हबीब आदि मौजूद रहे।