नई दिल्ली। भारतीय पत्रकारिता के भीष्म पितामह प्रो डा रामजी लाल जांगिड 84वें वर्ष में प्रवेश कर गए। सभी शुभचिंतकों, शिष्यों एवं समाज के संभ्रांत लोगों द्वारा जन्मदिन की शुभकामनाओं का ताँता लगा हुआ है। हम सब आपके स्वस्थ भविष्य की कामनाये करते हैं।
यहाँ हम प्रो डा रामजी लाल जांगिड द्वारा स्थापित संस्थाएं आपको बता रहे हैं : 1. वाद विवाद समिति सेठ गो. रा. चमड़िया इंटर कॉलेज फतेहपुर, शेखावाटी, राजस्थान (1954,55)। 2. वाद विवाद समिति, महाराजा कालेज, जयपुर, राजस्थान। (1957,59)। 3. राजस्थान विश्वविद्यालय, इतिहास परिषद, जयपुर। (1961,62) 4. राजस्थान स्कूल ऑफ़ आर्टस छात्रसंघ, जयपुर, (1961,62)।
5. सब एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया, नई दिल्ली। (1967)।
6. दिल्ली पत्रकार संघ, सामूहिक आवास सहकारी समिति, (रजिस्टर्ड), नई दिल्ली (1970)।
7. सहकारी सामूहिक आवास समिति महासंघ, नई दिल्ली।
8. भारतीय जनसंचार संघ, पंजीयित, नई दिल्ली, (1984)।
9. अंतर्राष्ट्रीय मीडिया शिक्षिका संघ, नई दिल्ली।
10. वैश्विक हिंदी लोक प्रसारक संघ , नई दिल्ली (21 फरवरी 2023)
11. अंतर्राष्ट्रीय प्रो डा राम जी लाल जांगिड शिष्य परिवार, दिल्ली, 27 अप्रैल 2023।
12. जांगिड़ सर इंटरनेशनल फैमिली, नई दिल्ली, (1 मई 2023)
13. राजस्थान विश्वविद्यालय भूतपूर्व छात्रसंघ, दिल्ली, (जुलाई 2023)।
14. Make India great again (miga) USA, 09 September 2023।
- यह जानकारी डा मनीष शुक्ल, वरिष्ठ पत्रकार एवं भारत और नेपाल में सम्मानित साहित्यकार ने भेजी है।
यहाँ हम उनके जन्मदिन के अवसर पर शिष्यों, शुभचिंतकों द्वारा भेजे गए सन्देशों को भी प्रकाशित कर रहे हैं :
आदरणीय सर,
सादर अभिनन्दन, वंदन. जनदिन पर अनन्त
शुभकामनाएँ एवं अक्षय मंगलकामनाएं. आप वास्तविक अर्थों में आचार्य (प्रोफेसर ) हैं. केवल ऊपदेश नहीं देते कर्म करतें हैं. जिस पड़ाव पर पहुँच कर लोग तक जाते हैं, वहाँ आप अपने छात्रों एवं असख्य मित्रों, छात्रों के लिए लाइटहॉउस का काम कर रहें हैं. नवीनता को आत्मसात कर नई पीढ़ी को सम्प्रेषित करना आपसे सिखने वाली कलाएं हैं. गीता के सूत्र को, बिना फल की आकांक्षा के कर्म करना, जीवन में उतरा है. बाबा विश्वनाथ आप पर कृपा करें.
जीवेत शरदः शतम
पश्येत शरदः शतम
स्वस्थ्य रहें, मार्गदर्शन करतें रहें.
Dear Nana Ji,
Happy 84th Birthday to a remarkable soul who has been a guiding light to so many, a learned professor whose wisdom has enriched the lives of countless individuals. Your journey through 84 years of life is a testament to your resilience, knowledge, and the love you've shared with those around you.
Your wisdom has been a source of inspiration for generations, and your guidance has illuminated the paths of many. Your presence in our lives is a beacon of hope and a reminder of the enduring power of knowledge and kindness.
As you celebrate this milestone, may your heart be filled with the warmth of the love and respect that so many hold for you. You are not just a year older, but a year wiser, and your legacy continues to shine brightly. We are grateful for the precious moments we've shared and look forward to creating many more cherished memories with you.
May this birthday be a celebration of your extraordinary life, a life well-lived, and a reminder of the indomitable spirit that you embody. Wishing you good health, happiness, and all the joy in the world as you mark this special day.
Happy 84th Birthday, Nana Ji! Here's to many more years of inspiration, guidance, and the enduring love you bring into our lives.
And as we celebrate today, let us also toast to ensure that you complete a century, continuing to live with me all these years with happiness and care
With love and warm wishes,
Your grand daughter☺️
Sir Pranaam
जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं।
आप स्वस्थ रहें, खुश रहें, और आपका आशीर्वाद मुझ पर सदैव बना रहे।
-धारिणी