www.daylife.page
टोंक। लोकतंत्र में जनता ही जनार्दन है और जनता के बीच जाकर हमने काम किया है और इसी वजह से जनता का भरपूर स्नेह हमको मिल रहा है। जनता का विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी है। आज अपने प्रचार अभियान के दूसरे दिन सात पंचायतों के 33 गांवों में सघन जनसंपर्क करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि इस बार राजस्थान में 30 साल की परम्परा टूटेगी और कांग्रेस की सरकार फिर बनेगी क्योंकि जनता में यह धारणा बन चुकी है कि जनता का भला करने वाली पार्टी कांग्रेस ही है।
पायलट ने कहा कि भाजपा लोगों का ध्यान भटकाने के लिए हर तरह की कोशिश कर रही है लेकिन हमारा मुद्दा विकास का है। पार्टी एकजुटता के साथ चुनाव लड़ रही है जबकि भाजपा में बिखराव है।
पिछले 5 सालों में टोंक विधानसभा में जनता की मांग के अनुसार ही विकास की योजनाएं बनाकर उनका क्रियान्वयन किया गया है। टोंक में भाईचारा बनाए रखने के साथ ही विकास के सभी क्षेत्रों में ऐसे काम हुए हैं जिनसे जनता को सीधा लाभ मिल रहा है।
हमीरपुर, लाम्बा, अलियारी, इंदोकिया, बरवास, छान बास सूर्या, मोर भाटियान पंचायतों के 33 गांवों में सचिन पायलट के प्रति सभी वर्गों के युवा, महिलाओं, पुरुषों और बच्चों में भारी उत्साह था और लोगों ने उन्हें लड्डू, केलों से तोला। अपने विशिष्ट अंदाज और घुलने मिलने के गुण से पायलट लोगों में बहुत लोकप्रिय हैं। जहां कोई दिल्ली या जयपुर का पत्रकार उनका साक्षात्कार लेने का आग्रह करते, वे गांव वालों के बीच में बैठकर ही साक्षात्कार देने बैठ जाते।
पंचायतों के कार्यक्रमों में सचिन पायलट के साथ जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा, अब्दुल खालिद सेवादल जिला अध्यक्ष, कैलाशी देवी मीणा ब्लॉक अध्यक्ष, रामस्वरूप मीणा मंडल अध्यक्ष,सरपंच संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष हंसराज फागना, रमेश गुर्जर, कोजू मीणा, शिवराज बेनीवाल, रामरतन यादव, मूलचंद बैरवा, महेंद्र सिंह गैदिया, रामसिंह चौधरी, रामप्रताप चौपड़ा, सूरज चौधरी, कृष्णा लाल, जितेंद्र गुर्जर, कमलेश धाकड़, शिवराज चौधरी, बाबूलाल बरवास सहित अनेक स्थानीय लोग शामिल रहे।
इससे पहले कल देर शाम टोंक शहर के दस वार्डों में अलग-अलग समाज के विशिष्ट लोगों ने सचिन पायलट का भारी अनेक स्थानों पर पुष्पमालाओं से स्वागत किया और भरोसा दिलाया कि 2018 से भी ज्यादा मतों के अंतर से कांग्रेस को जिताएंगे। काली पलटन से पांच बत्ती तक 6 वार्डों में हुए रोड शो में सचिन पायलट पर पुष्प वर्षा की गई और हजारों की संख्या में लोगों ने रोड शो में भाग लिया। शहर के कल के कार्यक्रमों में जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा, ब्लॉक अध्यक्ष इरशाद बेग, दिनेश चौरसिया, इमरान पहलवान, आबिद गुज, अशरफ पार्षद, शब्बीर अहमद, धर्मेंद्र सालोदिया, अब्दुल खालिद, इरशाद खान, बजरंगलाल वर्मा, मोहम्मद कमर पार्षद, रमेश महावर पार्षद, मुख्तार अंसारी पूर्व पार्षद, नसीम अंसारी, मुदस्सर जीशान, राहुल सैनी, विकास लोदी, गायत्री चौरसिया, श्रवण सैनी, नीरज गुर्जर पार्षद, फिरोज खान पार्षद, रफीक उस्ताद, यासीन मुन्ना पार्षद, सलीम कुरैशी, सईद कुरैशी, सलीमुद्दीन खान महमूद शाह,सहित बड़ी संख्या में युवा, महिलाएं और बच्चे शामिल थे।