मूलभूत सुविधाओं को तरसे ग्रामीण
अरशद शाहीन
www.daylife.page
टोंक। ग्राम केदारा में श्मशान के रास्ते में कीचड़ होने के कारण मृतक को चार कंधे भी नसीब नहीं हुआ शव को ट्रैक्टर में रखकर लाना पड़ा।
दूनी/टोंक(हरि शंकर माली)। तहसील के चारनेट पंचायत के केदारा गांव में बैरवा समाज के मंगलराम बेरवा की मृत्यु होने पर शमशान का रास्ता नहीं होने से सब ग्रामीणों ने ट्रैक्टर ट्राली में शव रखकर शमशान घाट तक पहुंचाया गया। फिर दाह संस्कार किया गया।
ग्रामीण दुर्गा लाल मीणा, अविनाश मीणा वह वार्ड पंच नरेश बैरवा का कहना है कि ग्राम पंचायत एवं प्रशासन को कई बार श्मशान के रास्ते के बारे में अवगत कराया गया है लेकिन कोई सुनाई नहीं होने के कारण आज भी गांव में शमशान का रास्ता नहीं है नहीं आज दिन तक गांव का कोई विकास कार्य हुआ है। गांव के अनेक समस्याओं को देखते हुए ग्रामीणों ने पंचायत चुनावों में मतदान नहीं करने का विचार बनाया था लेकिन कार्यकर्ताओं एवं प्रशासन की समझाईस पर ग्रामीण मतदान करने को भी राजी हुए थे। मगर गांव की स्थिति आज भी दयनीय बनी हुई है।