अब ड्रेस कोड में नजर आएंगे वकीलों के सहायक भी

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page  

सांभरझील। सांभर कोर्ट में आने वाले पक्षकारो को अब वकीलों के सहायक के रूप में काम करने वाले मुंशियों  की आईडेंटिफाई करने में अब कोई परेशानी नहीं होगी। बार एसोसिएशन की ओर से इसके लिए ड्रेस कोड निर्धारित कर दिया गया है। अभिभाषक समिति के अध्यक्ष हेमराज कुमावत व सचिव निशांत शर्मा की पहल पर शुरू की गई इस प्रक्रिया से मुंशी मंडल में जबरदस्त हर्ष की लहर व्याप्त है। मुंशी मंडल की सभी पदाधिकारी व सदस्यों को समिति की ओर से ड्रेस वितरित गई। 

इस मौके पर  मुंशी मंडल के अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा, बंशीलाल, भगवती प्रसाद, जितेंद पारीक, ओम प्रकाश चांवला, सुवाराम  कुमावत, ईशरत अली , गोविन्द जी मांघणा, राधेश्याम ढेनवाल, देवेंद्र सोनी, जगदीश चौधरी, ओमप्रकाश कुमावत, रमेश चंद ताखर, राशि मोहन साहू, निपेंद्र प्रजापत , धर्मेंद्र साहू, सैफुल्लाह खान, बोदूराम कुमावत, रामस्वरूप सरस्वा,चांद गहलोत, विष्णु दत्त व्यास, सुभाष पाराशर, आत्माराम सैनी, संजय सिंह, सुरेश मीणा सहित अनेक वकीलों की भी मौजूदगी रही।