सुनील जैन की रिपोर्ट
www.daylife.page
जयपुर। हरमाड़ा क्षेत्र के जयपुर सीकर हाईवे स्थित बालाजी धर्म कांटे के पीछे मनीष सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने हरमाड़ा क्षेत्र के मुख्य मार्ग में, गली मोहल्ला में मतदान जागरूकता रैली निकाली और तख्तियों पर लिखे संदेश और नारों से आमजन को मतदान करने के प्रति जागरूक किया और स्कूली बच्चों ने शपथ ली कि वो मतदान के लिए अपने परिजनों सहित आस-पडौस और हरमाड़ा के लोगों को जागरूक करेंगे, जिससे मतदाता प्रतिशत में बढोतरी हो सकेगी।
जानकारी के अनुसार स्कूल डायरेक्टर महावीर सिंह निठारवाल ने बताया कि 18 वर्ष या उससे अधिक है वह मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ना है ताकि आप वोट डाल सके क्योंकि आपको 25 नवंबर को वोट डालना है।ये रैली स्कूल प्रांगण से रवाना होकर आसपास क्षेत्र में हाथों में निर्वाचन की थीम जैसा छोड़कर अपने सारे काम पहले चलो करें मतदान बॉलीवुड पर जाए लोकतंत्र का पर्व मनाएं न जाति न धर्म पे बटन दबे का वोट हमारा है। अधिकार करेना इसको बेकार वोट जैसा कुछ नहीं वोट डालेंगे जरूर। इस मौके पर डायरेक्टर मनीष निठारवाल समाजसेवी सुनील जैन प्रधानाचार्य हेमराज मंगवा स्कूल प्रभारी मंजू शर्मा एवं समस्त स्टाफ गंज मौजूद रहे।