जयपुर। जयपुर हवामहल विधानसभा क्षेत्र से फिरोजुद्दीन ने चुनाव के लिय वेलफेयर पार्टी आफ इंडिया के टिकट पर नामांकन के लिये पर्चा रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष पैश किया।
इस मौक़े पर वक़ार अहमद ख़ान, प्रदेशाध्यक्ष वेलफेयर पार्टी आफ इंडिया राजस्थान, शहर अध्यक्ष अब्दुल ग़फ़्फ़ार, ज्वाइंट सैक्रेट्री हनीफ़ जोहरी, हवामहल विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष बहादुर ख़ान, सैक्रेट्री मुहम्मद जुनैद और कई कार्यकर्ता वेलफेयर पार्टी के झंडे लहराते हुये कलेक्ट्रेट पहुंचे, रास्ते में लोगों ने फिरोज़ुद्दीन का स्वागत किया। फिरोजुद्दीन ने वेलफेयर पार्टी के बैनर तले अपना नामांकन दाखिल किया।
जयपुर के हवा महल विधानसभा क्षेत्र से फिरोजुद्दीन ने चुनाव के लिए वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया के टिकट पर नामांकन के लिए रिटर्निग अधिकारी के समय से अपना परिचय दाखिल किया गया लोगों ने प्रत्याशी को फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया और रैली शहर के मुख्य मार्ग से होकर जिला रिटर्निंग अधिकारी का कार्यालय पहुंचे जहां पर फिरोजउद्दीन ने अपने चुनाव की परिचय की औपचारिकता पूरी कर जमा किया गया। इस अवसर पर शेयर अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार जॉइंट सेक्रेटरी हनीफ जोहरी हवा महल विधानसभा क्षेत्र का अध्यक्ष बहादुर खान सेक्रेटरी मोहम्मद जुनेद शाहिद पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता कलेक्ट पहुंच गए जहां पर मार्ग में जगह-जगह उनका स्वागत किया गया।