राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर पत्रकारों का किया सम्मान

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। मेरा अधिकार संस्था की ओर से मनीष सीनियर सेकेंडरी स्कूल जोड़ला हरमाड़ा गायत्री नगर स्थित में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर पत्रकारों का सम्मान का कार्यक्रम आयोजन किया गया। विद्यालय डायरेक्टर महावीर सिंह निठारवाल द्वारा भारत माता व सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद डायरेक्टर मनीष निठारवाल ने वरिष्ठ पत्रकार सुनील जैन, हरलाल बुनकर को दुपट्टा पहनकर व स्मृति चीन देकर सम्मान किया। 

इंचार्ज मंजू शर्मा ने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में माना जाता है जो समाज को अच्छाई व बुराइयों को आईना दिखाता है। मैनेजिंग डायरेक्टर महावीर सिंह निठारवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि पात्रता का का बड़ा ही कठिन कार्य है एक पत्रकार को रात दिन मेहनत करनी पड़ती है लोगों की जुबानी के शासन व प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य भी पत्रकारिता के माध्यम से किया जाता है। इस मौके पर प्रधानाचार्य हेमराज, समाज, स्टाफ गण मौजूद रहे।