स्वास्थ्य दस्ते ने 46,200 ने कैरिंग चार्ज वसूल किया
www.daylife.page
जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत के निर्देश पर उपायुक्त स्वास्थ्य नूर मोहम्मद के निर्देशन में स्वास्थ्य दस्ते ने पॉलिथीन के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की।
आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया की स्वास्थ्य दस्ते ने बुधवार को सिंगल यूज प्लाास्टिक के विरूद्ध कार्रवाई कर व्यापारियों से 46200 कैरिंग चार्ज वसूल किया व 23 किलो 300 ग्राम पॉलिथीन जब्ती की कार्यवाही की।
आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया की स्वास्थ्य दस्ते ने पॉलिथीन के विरूद्ध निरंतर कार्रवाई कर रहा है जिससे शहर मेें निरंतर बढते हुए पॉलिथीन के उपयोग को कम किया जा सकें।