शान्ति व सौहार्द के लिए कार्य करें पुलिस मित्रदल : एसीपी राजेश जांगिड़


www.daylife.page 

जयपुर। विद्याधर नगर पुलिस थाना में पुलिस मित्रदल व सीएलज़ी मेंबर विद्याधर नगर की मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें आने वाले चुनाव व त्योहारों को देखते हुए सभी मेंबर्स को सक्रिय रहते हुए क्षेत्र मे शान्ति व सौहार्द मे सहयोग देने के लिए कहा गया। मीटिंग में एसीपी राजेश जांगिड़ ने सभी के सुझाव लिए और सभी को संबोधित किया। मीटिंग में सब इंस्पेक्टर दिनेश व कानि। दीपक ने भी सभी से मुलाक़ात की व सुझाव साझा किये। मीटिंग में एसीपी राजेश जांगिड़ व अन्य पुलिसकर्मियों का लायंस क्लब जयपुर विद्याधर नगर के लायन पवन अग्रवाल द्वारा दुपट्टा पहनाकर स्वागत व सम्मान भी किया गया।