www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। क्षेत्र के एक निजी गार्डन के सभागार में प्रेम धवन पाराशर का महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय,उदयपुर के सहायक कृषि अधिकारी पद से सेवानिवृत्त होने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.पूरणमल बुनकर के नेतृत्व में युवाओं ने सेवानिवृत्त सहायक कृषि अधिकारी प्रेम धवन पाराशर का साफा,माल्यार्पण कर सम्मान किया गया।
कृषि अधिकारी के सम्मान में विचार व्यक्त करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.पूरणमल बुनकर ने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले अपनी विशिष्ट पहचान बनाते हैं, व्यक्ति कभी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं। वे हमेशा सर्वसमाज के लोगों को एक नई दिशा प्रदान करते रहते हैं। सेवानिवृत्ति के बाद समाज के प्रति एक नई जिम्मेदारी और बढ़ जाती है।
कार्यक्रम में सेवानिवृत्त पाराशर ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि किसानों को जल संवर्धन, बीज उत्पादन एवं जैविक खेती के क्षेत्र में जो कार्यो किये साथ ही युवाओं को कृषि विषयों में शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए।कार्यक्रम में मंजूलता पाराशर, पं रणजीत शर्मा, जितेंद्र पाराशर, जयमोहन जांगिड़, विरेन्द्र पाराशर, नरेन्द्र शर्मा, प्रियंका, मुकुल, अनुराधा, आशा, मीनल, किरण, कार्तिक सहित परिजन उपस्थित रहे।