कांग्रेस के 138 वर्षों के संघर्ष और बलिदान के बारे स्थापना दिवस पर चर्चा

मो फरमान पठान  

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा स्थित डाक बंगला परिसर मे शाहपुरा विधायक मनीष यादव के नेतृत्व मे स्थापना दिवस मनाया गया। विधायक ने कांग्रेस के 138 सालो के संघर्ष और बलिदान के बारे मे बताया और विधायक  ने कहां हम सभी को मिलकर फिर से एक नई कांग्रेस बनाकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाया जाए उन्होंने अधिक से अधिक व्यक्तियों को कांग्रेस से जोड़ने का आह्वान किया। 

प्रवीण व्यास ने कहा कांग्रेस पार्टी हर व्यक्ति व हर वर्ग को साथ लेकर चलती है! नंदलाल गोठवाल व प्रेम देवी ने कहा कांग्रेस से जुड़ा हर कार्यकर्ता अपने आप को भाग्यशाली महसूस करता है और कांग्रेस पार्टी अपने सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान करती है सतीश धेधड व मुकेश खुडानिया शाहपुरा ने कहा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस जो आज गरीब से लेकर अमीरों तक को एक साथ लेकर समान भावना से चलती है कांग्रेस पार्टी आजादी के समय से लेकर आज तक बहुत बलिदान में त्याग किया है! मुकेश देव गुर्जर व इमरान मलिक ने कहा आज कांग्रेस पार्टी के साथ युवा बड़ी संख्या में जुड़ रहे हैं कांग्रेस पार्टी युवा व बुजुर्गों को समन्वय बिठाकर चलती है मंच संचालन का कार्य पूर्व पार्षद जवाहरलाल तिवारी ने संभाला।  

इस दौरान साधुराम सैनी जिला अध्यक्ष सैनी समाज लक्ष्मी नारायण गोठवाल पूर्व पार्षद लक्ष्मी नारायण कतरवाल रिटायर अध्यापक हनुमान सैनी पूर्व पार्षद पूरण बुनकर घनश्याम सैनी पार्षद रामावतार बुनकर रवि सैनी सरपंच प्रतिनिधि अमरसर सुरेश जांगिड़ नाथू सैनी बुंदू खान फारुक खान कल्याण बढ़ाना जितेंद्र शर्मा इकबाल रेंजर रुक्मिणी देवी शर्मा कौशल्या देवी सैनी सुमित्रा सैनी राखी कुमावत रेखा सैनी अनिता सैनी निहाल पलसानिया मदन चेलरवाल देवेंद्र मित्तल लोकेश सामोता प्रिंस वर्मा आलोक खण्डेलवाल आसिफ फिरोज मंसूरी कालूराम सैन विनोद मेहरा मदन चेलरवाल विशाल पलसानिया तेजपाल यादव मुकेश टाटला वार्ड पंच बंशीधर यादव साहित सैकड़ो कार्यकर्ता रहे मौजूद।