मो फरमान पठान
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। निकटवर्ती ग्राम बिशनगढ के निवासी व विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता श्री रणवीर सिंह यादव और स्कूल लेक्चरर उनकी पत्नी श्रीमती पूजा देवी यादव ने टोंक जिले की उनियारा तहसील के ग्राम झुंडवा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अपनी सुपुत्री चारूल का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया!
यादव ने विद्यालय कक्षा 1 से 5 तक के 80 गरीब बच्चों को शानदार जैकेट वितरण की! जैकेट प्राप्त करते ही विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। यादव ने बताया कि भीषण कड़ाके की सर्दी में ये गरीब बच्चे ठिठुरते रहते थे जिनको देखकर लेक्चरर पूजा देवी यादव को बहुत दया आ जाती थी। जिसके बाद हमारी बेटी के पहले जन्मदिन पर यह नेक काम करने की ठानी । और दोनो पति पत्नी ने मिलकर यह नेक कार्य करने का बीड़ा उठाया । यादव ने गणवेश को अनुशासन का पर्याय बताते हुए कहा कि विद्यालय में गणवेश से अनुशासन के साथ-साथ समानता का भाव उत्पन्न होता है।
यादव ने कहा कि बच्चों का मनोबल बढ़ाने व उन्हें फिट रखने के लिए खेलों के आयोजन भी जरूरी है उन्होंने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति ही राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दे सकता है। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापकों ने बच्ची को आशीर्वाद दिया। विद्यालय के अध्यापकों द्वारा यादव को सांफा बंधवाकर मालाए पहनाकर भव्य स्वागत किया। इससे पूर्व में यादव ने कबूतरो को ज्वार व गायों को रंजका और गरीबों को कम्बल वितरण किए।