www.daylife.page
टोंक। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टोंक की सचिव डॉ. रूबीना परवीन अंसारी द्वारा उप-कारागृह, मालपुरा का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जेल में साफ सफाई, भोजन व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, परिसर, बैरक तथा संधारित किये जाने वाले रजिस्टरो एवं मौसमानुकूल व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया तथा उप-कारापाल, उप-कारागृह मालपुरा को आवष्यक दिषा-निर्देष प्रदान किये गये। निरीक्षण के दौरान बंदियों से संवाद किया गया एवं निःषुल्क विधिक सहायता एवं विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टोंक द्वारा उप-कारापाल को निर्देशित किया गया कि यदि कोई भी बंदी स्वंय का अधिवक्ता न होने के कारण अपनें संबंधित प्रकरण में पैरवी हेतु विधिक सहायता के तहत निःषुल्क अधिवक्ता चाहता है तो संबंधित बंदी से विधिक सहायता का आवेदन भरवाकर कार्यालय अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति, मालपुरा को अविलम्ब भिजवाये जिससे की बंदी को विधिक सहायता प्रदान की जा सके।