दूदू और मोजमाबाद में खुशी की लहर,

www.daylife.page 

दूदू। दूदू विधानसभा क्षेत्र से नव निर्वाचित विधायक डाॅ.प्रेमचंद बैरवा को प्रदेश का नया डिप्टी सीएम बनाए जाने की घोषणा के साथ ही दूदू जिला मुख्यालय सहित आस पास के क्षेत्र में क्षेत्र में खुशी की लहर दौड गई। वहीं कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर खुशियां मनाते हुए प्रधानमंत्री मोदी व दूदू के विधायक डाॅ. प्रेमचंद बैरवा के जिंदाबाद के नारे लगाकर शहर को गुंजायमान कर दिया। बैरवा को डिप्टी सीएम बनाए जाने पर लोगों ने एक दूसरे को बधाईयां दी। 

आपको बता दें कि भाजपा के डाॅ.प्रेमचंद बैरवा इस चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज मुख्य मंत्री के सलाहकार बाबूलाल नागर को भारी मतों से हराकर दूसरी बार विधायक बने। इससे पहले डाॅ.प्रेमचंद बैरवा वर्ष 2013 में पहली बार बाबूलाल नागर के भाई कांग्रेस के हजारी लाल नागर को हराकर विधायक बने थे। डाॅ.प्रेमचंद बैरवा के डिप्टी सीएम बनाए जाने की घोषणा का समाचार सुनते दूदू शहर के लोग दुकानों व घरों से बाहर निकलकर खुशियां मनाई और जगह-जगह पटाखे फोड़कर बधाईयां दी।