मो फरमान पठान
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। सऊदी अरब मे स्थित मक्का मदीना मे उमराह करने के लिए जारहे अब्दुल सलाम खान गौरी का चोमू के दिलावर शाह बाबा मार्केट मे समाज सेवी शमशेर खान उर्फ वीआईपी ने भव्य स्वागत किया है।
वीआईपी ने कहा कि जिस पर खुदा की नजर ए इनायत होती है वो ही खुदा के घर का दीदार करता है। उन्होंने कहा कि हर एक मुस्लिम का ये अरमान होता है कि वो जीवन मे कम से कम एक बार हज करने जरूर जाए सभी लोग हज का फार्म भरते है लेकिन हज पर वो ही जा पाते है जिनको खुदा बुलाता है।