मो फरमान पठान
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा शहर के खोरी निवासी होनहार छात्र शुभम टीलावत पुत्र महेश टीलावत का नीट सलेक्शन परीक्षा में चयन होने पर गुरुकृपा टीम के प्रदीप बुडानिया ने बताया कि शुभम अपनी लग्न और परीश्रम से यह सफलता अर्जित की है।शुभम के बड़े भाई रमाकांत टीलावत और शिवम टीलावत ने बताया कि उसका भाई दिनरात कड़ी मेहनत से सफल हुआ है। औऱ अपने गांव परिवार का नाम रोशन किया है। यह जानकारी पुष्कर राज शर्मा ने दी है।