मनोहरपुर उपडाकघर के समस्त शाखा डाकपालो की मीटिंग हुई

मो फरमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर उपडाकघर में सहायक अधीक्षक सुनील कुमार की उपस्थिति मे उप डाकपाल अविनाश चौधरी  एवं डाक अधिदर्शक सुरज मल योगी व शुभम कमल शर्मा के साथ मनोहरपुर उपडाकघर के समस्त शाखा डाकपालो की मीटिंग रखी गई तथा 19 जनवरी 2024 के कैम्प को सफल बनाने हेतु मोटिवेशन कैम्प रखा गया एवं उक्त कैम्प को सफल बनाने हेतु अपील की गई।

साथ ही सभी शाखा डाक वालों को अपनी-अपनी दर्पण डिवाइस को दैनिक रूप से प्राप्त है 9 बजे लोगिन करने हेतु निर्देशित किया गया सभी को डिवाइस के माध्यम से ही डाक का वितरण करने अधिक से अधिक बचत खाता खोलने एवं आईपीपीबी का व्यवसाय करने हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही उप डाकघर के समस्त शाखा डाकपालो एवं स्टाप को डाकघरों की समस्त सेवाओं व योजनाओं को घर घर जाकर बताएं तथा जनता व लाभार्थियों को अधिक से अधिकजानकारी उपलब्ध कराने के लिए अपील की गई, साथ ही उप डाकघर मनोहरपुर को  आगामी 30 दिसंबर 2023 को स्वच्छ भारत मिशन के तहत साफ सुथरा रखने हेतु एक विशेष सफाई अभियान हेतु भी निर्देशित किया गया एवं सभी स्टाप सहित शाखा डाकपालो से श्रमदान करने की अपील की गई। 

इस मौके पर तुषार मदेरना, द्वारका प्रसाद शर्मा गिरिराज शर्मा सिद्धार्थ कुमार कालूराम गुर्जर मोहनलाल जाट मन्ना लाल यादव मनीष मौर्य महेश कुमार बादु कालूराम यादव  सहित समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।