आशीर्वाद यात्रा के दौरान विधायक का खोरालाड़खानी में भव्य स्वागत

मो फरमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। मनीष यादव विधायक बनने के बाद पहली बार गांव पहुंचे और खोरा बसस्टैंड पर स्थित वीर तेजाजी महाराज के मंदिर में आशीर्वाद लेकर अपनी आशीर्वादयात्रा की शुरुआत की! 

आबिद खान रंगरेज ने बताया कि आज ग्राम पंचायत खोरा में विधायक मनीष यादव का भव्य स्वागत किया गया। यात्रा के दौरान मनीष यादव का  जगह-जगह पुष्पवर्षा कर माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया। विधायक मनीष यादव ने कहा कि मैं विधायक नहीं एक नहीं बेटा हूं आपको आधी रात में भी मेरी जरूरत पड़ेगी तो मैं आपके लिए तत्पर रहूंगा मुझसे मिलने के लिए किसी को ढूंढने की जरूरत नहीं किसी को साथ लाने की जरूरत नहीं मैं खोरा की जनता के लिए शाहपुरा की जनता के लिए हमेशा तैयार हूं विधानसभा में विपक्ष में बैठकर मेरे विधानसभा के लिए मेरी जनता के लिए हमेशा लडूंगा सच्चाई के लिए हमेशा लड़ूंगा और आपके साथ खड़ा रहूंगा।

इस दौरान मनीष यादव के साथ विक्रम सिंह चौधरी करौली, मुकेश देव गुर्जर प्रधान प्रत्याशी शाहपुरा, धर्मेंद्र प्याला जिला अध्यक्ष जयपुर ग्रामीण सूरजमल मीणा अब्दुल मनियार गुलाब रंगरेज इमामुद्दीन तेली रफीक कुरैशी बाबूलाल बुनकर कटारिया अशोक मीणा आबिद रंगरेज अशोक बुनकर उस्मान खान मिट्ठू हरिजन बंसीलाल बुनकर कृष्णा योगी अमित मीणा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।