अंजुमन सोसाइटी खानदान ए अमीरीया द्वारा पुरस्कार वितरित

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। जिला प्रशासन द्वारा टोंक महोत्सव समिति एवं अंजुमन सोसाइटी खानदान ए अमीरीया के सहयोग से आयोजित टोंक महोत्सव समापन समारोह में पर्यटन विभाग सवाईमाधोपुर द्वारा प्रस्तुत राजस्थानी सांस्कृतिक संध्या और कवि प्रदीप पंवार की एंकरिंग। अंजुमन सोसाइटी खानदान ए अमीरीया द्वारा अतिथियों, विशिष्ट व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह एवं अन्य प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए।