www.daylife.page
जयपुर। कश्मीरी गर्म कपड़ों का विशाल मेला न्यू गेट रामलीला मैदान में आयोजित किया जा रहा है। संयोजक मोहम्मद हसन, अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने बताया कि न्यू ईयर फेस्टिवल के उपलक्ष में 1 जनवरी 2024 तक न्यू गेट रामलीला मैदान में आयोजित किया जा रहा है। कश्मीरी पशमीना, शॉल, ड्राई फ्रूट, खिलौने, आर्टिफिशल ज्वेलरी। अचार। मुरब्बा, चूरण, चटनी और विभिन्न प्रकार के झूले मनोरंजन के लिए लगाए गए है। खाने पीने के लिए अनेक प्रकार की स्टाल्स, कैंटीन, लजीज व्यंजनों से ग्राहकों के लिए सजी संवरी तैयार है।