विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रतिदिन लगेंगे चिकित्सा शिविर

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने के लिए सीएमएचओ डॉ. एस एस अग्रवाल ने सीएमएचओ कार्यालय सभागार में मिटिंग का आयोजन कर आवश्यक दिषा निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस एस अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। उन्होंने सभी अधिकारियो को निर्देषित किया कि यात्रा के दौरान चिकित्सा विभाग द्वारा सभी तैयारियां पूरी की जाए। यात्रा के लिए रूट प्लान तैयार किया जा रहा है। प्रतिदिन 2 ग्राम पंचायत में इसके लिए कैंप किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलवाने, विभिन्न योजनाओं की जानकारियां देने, आमजन से योजनाओं का फीडबैक लेने जैसी गतिविधियों की जाएगी। 

डॉ अग्रवाल ने बताया कि यात्रा में तहत 2011 के सभी पात्र परिवारों को ई केवायसी कर ऑथेंटिकेशन कर आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। डॉ अग्रवाल ने बताया कि यात्रा में केंद्र संचालित विभिन्न विभागों की कई योजना शामिल रहेगी, जिसमें चिकित्सा विभाग की कुछ प्रमुख योजनाएं भी शामिल रहेगी। कैम्पो में एनसीडी की स्क्रीनिंग एवं जांच, एनटीईपी कार्यक्रम के तहत टीबी संबंधी योजना की जानकारी, स्क्रीनिंग एवं जांच की जाएगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र लाभार्थियों की ई केवाईसी कर कार्ड दिये जाएंगे। प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रो को बढ़ावा देने एवं आयुष्मान भारत आरोग्य मंदिर कार्यक्रम के कार्य किए जाएंगे। इस मिटिंग में  डिप्टी सीएमएचओ डॉ महबूब खान,  आरसीएचओ डॉ गोपाल जांगिड, डीटीओ डॉ हिमाषु मित्तल, डीपीएम देवराज गुर्जर, युपीएम सिंहराम गुर्जर, डीएनओ रामकल्याण शर्मा, डीआईईसी टिंकु राय, अजय सिंह, राकेष गुर्जर, राजकुमार मोजीवाली आदि उपस्थित रहे।