सुखदेव सिंह की हत्या को लेकर पीपलू में सर्व समाज का प्रदर्शन
अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

पीपलू/टोंक। श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी के हत्या के बाद राजपूत समाज के लोगों के साथ ही सर्व समाज में भी रोष है। बुधवार को सर्वसमाज के लोग व संगठन उपखंड कार्यालय पर पहुंचकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। सर्व समाज ने राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी वर्षा शर्मा को ज्ञापन सौंपा हैं। इस दौरान सभी ने हत्याकांड का विरोध जताते हुए सर्व समाज ने फायरिंग करने वाले बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। 

इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रतापसिंह राजावत, पूर्व जिला मंत्री सत्यनारायण चंदेल, पूर्व मंडल अध्यक्ष जगदीशसिंह, विप्र फाउंडेशन उपाध्यक्ष एड. नंदकिशोर शर्मा, राजेशकुमार शर्मा, शंकरलाल चौधरी, नरपतसिंह राजावत, पूर्व जीएसएसएस अध्यक्ष नारायणसिंह, पूर्व उपसरपंच हनुमान चौधरी, मानसिंह मीणा ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गगन पूरे भारत में आतंक फैला रखा है। पंजाब के जेल में बैठकर भी उसने पहले मुसेवाला की हत्या करवाई और अब गोगामेड़ी की भी हत्या करवा दी। 

पंजाब पुलिस ने पहले ही मेल करके राजस्थान सरकार को सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या होने की संभावना जताई थी, लेकिन उसके बावजूद भी राजस्थान सरकार ने उन्हें कोई प्रोटेक्शन नहीं दिया। उसी का नतीजा रहा की दिनदहाड़े उनकी हत्या हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इस मामले में तुरंत न्याय चाहिए। इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।